- विद्युतीकरण हेतु राज्य सरकार ने की 8 करोड़ड़ से अधिक की राशि मंजूर।
- डेढ़ढ़ माह के भीतर मुख्यमंत्री की घोषणा पर अमल,भूपेश है तो भरोसा हैःकमरो
-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 20 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो की मांग पर प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा अपनी घोषणा के डेढ़ माह के भीतर भरतपुर विकासखंड के विभिन्न ग्रामों में विद्युतीकरण कार्य हेतु जहां 6 करोड़ 14 लाख 27 हजार की राशि मंजूर की है वहीं सोनहत विकासखंड के विभिन्न ग्रामों में विद्युतीकरण कार्य हेतु 2 करोड़ की राशि स्वीकृत की है। इस प्रकार दोनों विकासखंडों में लगभग 8 करोड़ से भी ज्यादा की राशि मंजूर कर प्रदेश के मुखिया ने आजादी के 75 वर्षों बाद बिजली की कमी से अंधेरे का दंश झेल रहे ग्रामीणों के जीवन में फैले अंधियारे को दूर करने का सार्थक प्रयास किया है। बहुप्रतीक्षित विद्युतीकरण कार्य हेतु विधायक के प्रयास पर मुख्यमंत्री द्वारा करोड़ों रूपए की राशि मंजूर किए जाने पर खुशी से आह्लादित ग्रामीणों ने विधायक और मुख्यमंत्री के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया है।
उल्लेखनीय है कि वर्षों से बिजली की आस लगाए भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र के कई गाँवों में शीघ्र बिजली की सुविधा मुहैया होने वाली है। प्रदेश सरकार ने इस दिशा में पहल शुरू कर दी है। विधानसभा क्षेत्र के भरतपुर विकासखंड की बात करें तो 28 जून को मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत बहरासी में विधायक गुलाब कमरो की मांग पर गाँवों में विद्युतीकरण कार्य कराए जाने की घोषणा की थी और अपनी घोषणा के 45 दिनों के भीतर भरतपुर विकासखंड के आधा दर्जन ग्रामों में विद्युतीकरण कार्य हेतु राशि मंजूर किए जाने से सरकार के प्रति लोगों का विश्वास और प्रगाढ़ हुआ है। विद्युतीकरण कार्य हेतु ग्राम पंचायत बड़वार में 1 करोड़ 55 लाख, केसौड़ा में 95 लाख 60 हजार, धोबाताल ग्राम बघेल में 79 लाख 20 हजार, बड़गांवकला में 94 लाख 46 हजार, जनुवा में 83 लाख एवं ग्राम पंचायत मनियारी में 1 करोड़ 69 लाख की राशि राज्य शासन ने मंजूर किए हैं। वहीं सोनहत विकासखंड के ग्राम पंचायत कचोहर में 70 लाख 13 हजार, बंशीपुर में 39 लाख 54 हजार, नवाटोला में 37 लाख 46 हजार, ग्राम पंचायत चंदहा के स्कूलपारा में 24 लाख 48 हजार तथा चंदहा के मेन रोड में विद्युतीकरण कार्य हेतु 27 लाख 81 हजार रूपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस प्रकार दोनों विकासखंडों के 10 ग्राम पंचायतों में 8 करोड़ से भी अधिक की राशि से बहुप्रतीक्षित विद्युतीकरण कार्य संपन्न होने से आजादी के इतने वर्षों बाद कई गाँव रोशनी से जगमगाएंगे और बिजली जैसी बुनियादी सुविधा का लाभ मिलने से लोगों की जिंदगी खुशहाल होगी। विधायक गुलाब कमरो ने कहा कि प्रदेश की भूपेश सरकार आम जनता तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता से मुहैया कराने प्रदेश की संवेदनशील सरकार कृत संकल्पित है।
हजारों की आबादी होगी लाभान्वित
विधायक गुलाब कमरो के अथक प्रयास से मिले विद्युतीकरण की सौगात से भरतपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत बड़वार के 1 हजार ग्रामीण, केसौड़ा के 900, धोबाताल ग्राम बघेल के 400, बड़गांव के 11 सौ, जनुवा के 300 एवं मनियारी के 800 तथा विकासखंड सोनहत में ग्राम पंचायत कचोहर के 400, बंशीपुर के 500, नवाटोला के 600 एवं ग्राम पंचायत चंदहा के 800 ग्रामीण लाभान्वित होंगे जो अब तक किसी प्रकार सोलर लाइट की सुविधा में किसी प्रकार अपना दिन काट रहे थे।
ग्रामीण जनप्रतिनिधियों ने जताया आभार
ग्राम पंचायत बड़वार की महिला सरपंच समुद्री देवी, कसौड़ा सरपंच मुन्नी बाई, धोबाताल सरपंच कुंवरवती चेरवा, बड़गांवकला सरपंच जीवन लाल, जनुवा सरपंच भगत सिंह नेटी, मनियारी सरपंच हिरौदिया, कचोहर सरपंच अनीता सोनवंशी, बंशीपुर सरपंच जीवन, नवाटोला सरपंच बसंत लाल सोनवंशी एवं चंदहा सरपंच बसपतिया सूर्यवंशी ने बहुप्रतीक्षित विद्युतीकरण कार्य की सौगात दिलाने वाले विधायक गुलाब कमरो एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur