लखनपुर , 20 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम टपरकेला में 20 अगस्त दिन शनिवार की दोपहर लगभग 1 बजे मुर्गा लेने जा रहे युवक को रुकवाकर पुरानी रंजिश की वजह से गांव के ही कुछ युवकों ने गाली गलौज कर टांगी व डंडे से मारपीट किया जिससे युवक का पैर टूट गया तो वही डायल 112 की टीम ने घायल युवक को अस्पताल भर्ती कराया है प्राप्त जानकारी के मुताबिक जितेंद्र सिंह पिता कामेश्वर सिंह उम्र लगभग 33 वर्ष ग्राम टपरकेला निवासी जो गांव में ही दूसरे मोहल्ले मुर्गा लेने जा रहा था तभी गांव के धनुर्धारी, सुखनंदन, विजय पिता जीवधन राम ,उपेंद्र पिता विजय सिंह के द्वारा गाड़ी रुकवा कर युवक के साथ डंडे वा टांगी से मारपीट किया गया। टांगी के पीछे से में अत्यधिक प्रहार करने से जितेंद्र सिंह का पैर टूट गया, साथ ही शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोटें आई हैं। बीच-बचाव करने पहुंचे देवेंद्र उर्फ पिंटू पर भी डंडे से प्रहार किया गया जिससे उसका कान कट गया है। घटना की सूचना डायल 112 की टीम को दी गई सूचना मिलते ही डायल 112 के चालक हर्ष मानिकपुरी आरक्षक तेजराज भगत मौके पर पहुंचे और घायल युवक को उपचार के लिए लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य में लाकर भर्ती कराया घटना की सूचना लखनपुर पुलिस को दी गई है लखनपुर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur