अम्बिकापुर, 20 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। विगत कुछ दिनों से जिले ने हो रही बारिश से अति वृष्टि के कारण प्रभावितों को राहत पहुंचाने जिला प्रशासन सतर्क है और राजस्व विभाग के मैदानी अमले राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्रभावितों को सहायता पहुंचाने सक्रिय है। कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने राज्य शासन के निर्देशानुसार राजस्व अमले को सचेत करते हुए प्रभावित परिवार को सहायता पहुंचने अलर्ट रहने के निर्देश दिए है। उन्होंने अत्यधिक वर्षा के कारण हुए क्षति का सर्वे कराकर राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधान 6-4 के तहत प्रभावित परिवारों को सहायता सुनिश्चित करने के निर्देश एसडीएम व तहसीलदार को दिए है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur