अम्बिकापुर, 19 अगस्त 2022(घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सांस्कृतिक परंपरा और जीवन उपयोगी वृक्षों के संरक्षण के लिए शुरु किये जा रहे “कृष्ण कुंज” परियोजना में अदाणी फाउंडेशन और राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (आरआरवीयूएनएल) ने मिलकर सहयोग प्रदान किया है। प्रदेश के दो जिला मुख्यालयों सरगुजा और सूरजपुर में अदाणी फाउंडेशन और आरआरवीयूएनएल द्वारा “कृष्ण कुंज” में कई अधोसंरचना विकास जैसे स्वागत द्वार, जमीन समतलीकरण, उपजाऊ मिट्टी की भराई इत्यादि के साथ परिसर में बोरवेल और पंप की स्थापना, क्यारी, ब्लॉक्स रोड, बगीचा की साज सज्जा, फाउंटेन निर्माण इत्यादि का कार्य पूरा किया गया है।
दोनों जिलों में आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर सुबह 11 बजे से उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। सरगुजा में लुंड्रा के विधायक डॉ प्रीतम राम ने उद्घाटन किया तो वहीं सूरजपुर में विधायक श्री खेलसाय सिंह द्वारा परिसर का शुभारम्भ किया गया। इस उपलक्ष्य में जिला कलेक्टर, वन अधिकारी, एडीएम, एसडीएम, तहसीलदार एवं अन्य प्रशासनिक तथा वानिकी अधिकारियों सहित आरआरवीयूएनएल और अदाणी इंटरप्राइजेज के अधिकारी मौजूद थे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur