-ईस्नु प्रसाद यादव-
जनकपुर , 18 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। आजादी के अमृत महोत्सव स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ पर कोरिया जिला मुख्यालय में ध्वजारोहण किया गया गया। इस अवसर पर शहीदों को याद करके उन्हें श्रद्धांजलि भी दी गई।
आपको बता दें की पुलिस विभाग ने भी जिले में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 67 पुलिसकर्मियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। जनकपुर थाने में पदस्थ आरक्षक मदन राजवाडे को थाना जनकपुर के प्रकरणों के आरोपियों को गिरफ्तार करने में अहम भूमिका निभाने के कारण सम्मानित किया गया है। कोटाडोल से थाने में सहायक आरक्षक विष्णु यादव को थाना कोटाडोल के प्रकरणों के आरोपियों को गिरफ्तार करने में अहम भूमिका निभाने के कारण सम्मानित किया गया है।मदन राजवाड़े एवं विष्णु यादव को सम्मानित किये जाने के साथी पुलिसकर्मियों, उनके मित्रों और शुभचिंतकों ने बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur