कोरबा,18 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। अपर कलेक्टर विजेंद्र पाटले को जिला खनिज शाखा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इस संबंध में कलेक्टर संजीव झा ने पत्र जारी कर दिए हैं ढ्ढ अपर कलेक्टर श्री पाटले अपने वर्तमान दायित्वों के साथ जिला खनिज कार्यालय शाखा का भी कामकाज देखेंगे। जिला खनिज शाखा के प्रभारी अधिकारी उप संचालक खनिज प्रशासन एसएस नाग का स्थानांतरण जिला खनिज कार्यालय जगदलपुर में होने के फलस्वरूप आज उन्हें नए पदस्थापना स्थल के लिए भार मुक्त कर दिया गया ढ्ढ श्री नाग के भार मुक्त होने के पश्चात उनका संपूर्ण प्रभार को अपर कलेक्टर विजेंद्र पाटले को अतिरिक्त प्रभार के रूप में सौंपा गया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur