-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 18 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। सविप्रा उपाध्यक्ष एवं विधायक गुलाब कमरो की सराहनीय पहल पर किसानों के हितों को सर्वोपरि रख राज्य सरकार ने भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र के सोनहत विकासखंड स्थित रजौली बांध में स्लूस निर्माण एवं सीसी चैनल निर्माण हेतु, 2 करोड़ 20 लाख 85 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है।
उल्लेखनीय है कि रजौली बांध में स्लूस निर्माण एवं सीसी चैनल निर्माण से विकासखंड सोनहत के 4 गाँव बदरा, रजौली, धनपुर एवं खोडरी के लगभग 400 किसान लाभान्वित होंगे। क्षेत्र में अतिरिक्त सिंचाई सुविधा मिलेगी। सीसी चैनल की सौगात मिलने से क्षेत्र के किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है। किसानों का कहना है कि अब उन्हें सिंचाई की चिंता नहीं सताएगी और वे विधायक की पहल से शासन की ओर से मिली सौगात का भरपूर लाभ ले सकेंगे। खेती-किसानी अच्छी होने से उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी। किसानों ने कहा कि क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे कर्मवीर विधायक गुलाब कमरो और प्रदेश के मुखिया हमेशा से किसानों के हमदर्द रहे हैं। वहीं विधायक कमरो ने मुख्यमंत्री एवं कृषि मंत्री का क्षेत्रवासियों की ओर से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश की आत्मा गाँवों में बसती है। सभी वर्गों के साथ मूलभूत विकास कार्यों एवं ग्रामीण अंचलों के समुचित विकास के लिए छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के द्वारा किसानों को लगातार सशक्त किया जा रहा है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur