कोरबा,18 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। कोल इंडिया सेफ्टी बोर्ड की टीम एसईसीएल अधिकारियों के साथ कोरबा के रजगामार खदान पहुंची और पिछले महीने हुए हादसे की जानकारी ली। टीम ने विभागीय अस्पताल का भी निरीक्षण किया। कोल इंडिया सेफ्टी बोर्ड के सदस्य अख्तर जावेद उस्मानी ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि, जिले में संचालित विभागीय अस्पताल की स्थिति काफी खराब है। साथ ही उन्होंने 5 जुलाई 2022 को रजगामार कोल परियोजना में बंकर के गिरने से हुई मजदूर की मौत को काफी दुर्भाग्यपूर्ण बताया। एसईसीएल की रजगामार कोल परियोजना में बंकर गिरने से 48 वर्षीय कर्मचारी राधेश्याम की मौत हो गई थी। जिस वक्त एसईसीएल कर्मी राधेश्याम बंकर के ऊपर काम कर रहा था, वहीं नीचे में एक ट्रेलर खड़ा थढ्ढ,जिस पर कोयला लोड होना था। उसी दौरान बंकर का बड़ा हिस्सा गिर गया। इससे वो उसके नीचे दब गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। अब जब कोल इंडिया सेफ्टी बोर्ड के सदस्य अख्तर जावेद उस्मानी ने खदानों और अस्पतालों का जायजा लिया, तो वे व्यवस्था से खासे नाराज हुए ढ्ढ उन्होंने कहा कि रजगामार के प्रबंधन द्वारा घोर लापरवाही की गयी, बंकर का मेंटेनेंस न होना लापरवाही को दर्शाता है सुरक्षा की दृष्टि से भी लापरवाही बरती गयी , जिसकी रिपोर्ट ऊँच अधिकारियों को दी जायेगी ,साथ ही कहा कि एसईसीएल के अस्पतालों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी होने के साथ ही सुविधाओं के नाम पर कोल कर्मियों के साथ प्रबंधन द्वारा भद्दा मजाक किया जा रहा है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur