- थाना बतौली द्वारा महिला उत्पीड़न के मामले मे त्वरित कार्यवाही ।
- सायबर सेल के प्राप्त तकनिकी जानकारी के आधार पर आरोपी को लिया गया हिरासत मे।
- पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन मे अभियान गुंज चलाकर की जा रही त्वरित कार्यवाही।
अम्बिकापुर, 18 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। प्रार्थिया के द्वारा थाना बतौली में आकर रिर्पोट दर्ज कराया गया कि प्रार्थिया के फेसबुक एवं ईस्टाग्राम आई.डी पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अंजली नवरंगी के नाम से फेक आई.डी बनाकर प्रार्थिया को गंदी गंदी एवं अश्लील मैसेज कर प्रताçड़त कर रहा हैं, प्रार्थिया के रिर्पोट पर तत्काल अपराध पंजीबद्व कर विवेचना मे लिया गया। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री अजय यादव (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमति भावना गुप्ता(भा.पु.से.) के निर्देशन मे महिला संबंधी अपराधो के त्वरित निराकरण हेतु आपरेशन “गुंज” चलाकर आरोपी का पता तलाश कर शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए थें। इसी क्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक श्री अखिलेश कौशिक के नेतृत्व मे निरीक्षक श्री विजय प्रताप सिंह एवं थाना प्रभारी बतौली श्री प्रमोद पाण्डेय के द्वारा टीम गठित कर प्रकरण के सम्बन्ध मे सायबर सेल से तकनिकी जानकारी प्राप्त कर संदेही रूपेश नवीन नाग साकिन बरियातू झारखण्ड को हिरासत मे लेकर धटना के संबंध मे पूछताछ किया गया जो आरोपी के द्वारा अंजली नवरंगी के नाम से फेक आई.डी बनाकर प्रार्थिया को गंदी गंदी एवं अश्लील मैसेज कर प्रताçड़त करना स्वीकार किया,आरोपी द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार किये जाने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur