अम्बिकापुर. 16 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी 15 अगस्त, 2022 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जेल प्रांगण में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। उप जेल अधीक्षक श्री आर.आर. मातलाम द्वारा प्रातः 07ः45 बजे ध्वजारोहण किया गया। कोरोना महामारी के दृष्टिगत जेल अशासकीय संदर्शक श्रीमती ज्योति सिंह, अधिवक्ता, श्री सी.डी. कुमार अधिवक्ता, श्री निखिल कुमार गुप्ता एवं समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा मॉस्क पहनने के साथ-साथ सोशल-डिस्टेंस का पालन करते हुए ध्वजारोहण का कार्यक्रम हुआ।
उप जेल अधीक्षक, श्री आर.आर. मातलाम ने सभी बंदियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए, सभी बंदियों को भाईचारे के साथ मिलकर रहने एवं जेल प्रशासन द्वारा बंदियों को उपलब्ध कराये जा रहे सुविधाओं का लाभ लेते हुए अपने को आत्मनिर्भर बनाने, व्यक्तित्व विकास करने हेतु प्रेरित किया।
शासन निर्देशानुसार स्वतंत्रता दिवस के पूर्व रात्रि में जेल प्रशासनिक भवन में आवश्यक प्रकाश व्यवस्था की गई। कार्यक्रम की तैयारी प्रधान सहायक जेल अधीक्षक श्री एम.एन., सहायक जेल अधीक्षक श्री एम.जी. गोस्वामी, सहायक जेल अधीक्षक सुश्री ममता पटेल, उप अधीक्षक उद्योग श्री मदन लाल ध्रुव एवं मुख्य प्रहरी एवं गार्ड इंचार्ज श्री शंकर प्रसाद तिवारी केन्द्रीय जेल अम्बिकापुर के कुशल नेतृत्व में की गई।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur