बैकुण्ठपुर 14 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। कोरिया जिले के महोरा निवासी शिक्षक स्व रवींद्रनाथ तिवारी की प्रथम पुण्यतिथि अवसर पर उनके पुत्र राघवेंद्र नाथ तिवारी ने रेल्वे स्टेशन कटोरा को एक व्हील चेयर उपलब्ध कराते हुए यह अपेक्षा जाहिर की है कि यह व्हील चेयर जरूरतमंद यात्रियों के काम आ सके और उन्हें व्हील चेयर की सुविधा मिल सके। व्हील चेयर रेल्वे स्टेशन मास्टर सहित कटोरा रेल्वे स्टेशन के अन्य रेल विभाग कर्मचारियों की उपस्थिति में प्रदान किया गया। बता दें कि गत वर्ष शिक्षक रविंद्र नाथ तिवारी का निधन हो गया था और स्व रवींद्रनाथ तिवारी सामाजिक सरोकारों से लागातार जुड़े रहकर अपना जीवन जीते चले आ रहे थे और उनके पुत्र ने भी सामाजिक सरोकार कायम करते हुए अपने पिता की प्रथम पुण्यतिथि पर रेल्वे स्टेशन कटोरा को व्हील चेयर प्रदान किया।।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur