-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 14 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कोरिया जिले के रामानुज मिनी स्टेडियम में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह की तैयारी के अंतिम रिहर्सल का निरीक्षण कलेक्टर कुलदीप शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल द्वारा किया गया। रिहर्सल के दौरान मुख्य अतिथि बने कलेक्टर श्री शर्मा ने ध्वजारोहण किया। फाईनल रिहर्सल में मुख्य अतिथि का आगमन, स्वागत, ध्वजारोहण, परेड सलामी, मार्च पास्ट, मुख्य अतिथि द्वारा परेड कमांडरों से परिचय, पुरस्कार वितरण आदि का रिहर्सल किया गया। उल्लेखनीय है कि संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में आयोजित मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि होंगे तथा ध्वजारोहण करेंगे।
कलेक्टर श्री शर्मा ने कार्यक्रमों के रिहर्सल का अवलोकन करने के बाद संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम के गरिमामय प्रस्तुति के लिए आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत कुणाल दुदावत, अपर कलेक्टर सुखनाथ अहिरवार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur