सस्कृत सप्ताह का समापन
रायपुर , 14 अगस्त 2022। छत्तीसगढ़ सस्कृत विद्यामडलम् मे रविवार को सस्कृत सप्ताह समापन समारोह का आयोजन मा सरस्वती एव सस्कृत विद्यामडलम् के प्रतीक चिन्ह, शिवशकर भोले बाबा के तैल चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम प्रारभ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ. तोयनिधि वैष्णव ने कहा कि सस्कृत विश्व की प्राचीन भाषा है।
मुख्य अतिथि डॉ. सुकदेव राम ‘सरस’ ने कहा कि सस्कृत सभी भाषा की जननी है। विशेष अतिथि डॉ. सतोष तिवारी ने कहा कि सस्कृत भाषा को ज्योतिष शास्त्र के माध्यम से आगे बढ़ाया जा सकता है। विशेष अतिथि प्रवीण झाड़ी ने कहा कि सस्कृत हम सबको जोड़कर रखती है। डॉ. बहोरन पटेल ने कहा कि सस्कृत सस्कारो को जन्म देती है। छत्तीसगढ़ सस्कृत विद्यामडलम् के सचिव राजेश कुमार सिह ने कहा कि सस्कृत एक धरोहर के रूप मे विद्यमान है। इसके बगैर कोई शुभ कार्य होना सभव नही।
सहायक सचालक श्रीमती पूर्णिमा पाण्डेय ने कहा कि सस्कृत हमे सस्कृति और सस्कार सिखाती है। कार्यक्रम का सचालन करते हुए सहायक सचालक लक्ष्मण प्रसाद साहू ने कहा कि जब तक सस्कृत भाषा जीवित है, तब तक हमारी सस्कृति और सस्कार जीवित रहेगे। समापन अवसर पर छत्तीसगढ़ सस्कृत विद्यामडलम् के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur