Breaking News

अम्बिकापुर@घुनघुट्टा डेम के पांच गेट खोले गए,गांवों में अलर्ट जारी

Share

अम्बिकापुर,14 अगस्त 2022(घटती-घटना)। जिले में पिछल कुछ दिनों से हो रही झमाझम बारिश के कारण शहर से लगे श्याम घुनघुट्टा जलाशय पूरी तरह भर गया और शनिवार रात्रि दो बजे कर्मचारियों को पांच गेट खोलने पड़े। जलाशय के गेट खुलने से खर्रा नदी होते हुए अब रेण नदी में भी जल बहाव तेज हो गया है। बढ़ते जल स्तर को देखते हुए एक दिन पूर्व मात्र एक गेट खोला गया था। वहीं आस पास के इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। डैम से 40 से अधिक गांव में 30 हजार एकड़ में सिंचाई होती है।
गौरतलब है कि समय पर अच्छी वर्षा नहीं होने के कारण जिले में धान की फसल की रोपाई पूरी तरह से नहीं हो पाई है। सावन का महीना लगभग सूखा बीत गया। वहीं भादो महीना शुरू होते ही जिले में झमाझम बारिश हो रही है। झमाझम बारिश के कारण गुरुवार को घुटघुट्टा डेम में जल स्तर बढऩे के कारण पहले एक गेट को खोला गया था। वहीं शनिवार की देर रात हुई भारी वर्षा के कारण पांच गेट खोले गए हैं। पांच गेट खोले जाने के कारण नदी में जल प्रवाह तेज हो गया है। निचले सभी गांवों को अलर्ट भी कर दिया गया है।
शहर के कई क्षेत्रों में घुसा पानी
शनिवार की रात हुई जोरदार बारिश से शहर में भी समस्या खड़ी हो गई। शहर के कई इलाकों में बारिश का पानी घर में घुसने की खबर है। शहर के घुटरापारा में बारिश का पानी अधिकांश लोगों के घरों में घुस जाने से अफरा तफरी मच गई। लोग पूरी रात परेशान रहे। घरों में बारिश का पानी भर जाने के कारण घर के सामान को बचाने में लगे रहे। इस कारण पूरी रात सो नहीं सके। वहीं सूचना पर वार्ड के पार्षद एक्सीवेटर लेकर पहुंचे और नाले की खोदाई कराकर पानी को बाहर निकलवाया।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्री हरि अखंड कीर्तन अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ,24 घंटे गूंजेगा हरिनाम संकीर्तन

Share अम्बिकापुर,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। नगर के मंगलपारा सिकरी रोड स्थित यज्ञ सेवा समिति द्वारा …

Leave a Reply