अम्बिकापुर 18 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। शासकीय रघुनाथ जिला चिकित्सालय सह मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर में पिछले 24 घण्टों में 7 तथा डेढ़ माह में लगभग 110 नवजात शिशुओं की मृत्यु हो गई है। इस मामले में जिला अभिभावक संघ ने उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों पर उचित कार्रवाई, पीडि़त परिवार को उचित क्षतिपूर्ति हेतु की मांग को लेकर सोमवार को सरगुजा अभिभावक संघ ने एक दिवसीय मौन व उपवास रखा। अभिभावक संघ ने शहर के घड़ी चौक के समीप एक दिवसीय मौन व उपवार रखकर मांग की है कि शासकीय रघुनाथ चिकित्सालय सह मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर में विगत लगभग डेढ़ माह में लगभग 110 नवजात शिशुओं व बच्चों की असामयिक मृत्यु उचित चिकित्सा, सही देखरेख, उपकरण, जांच के अभाव में हो गई है। वहीं पिछले 24 घण्टों में ही 7 नवजात शिशुओं की असामयिक मृत्यु हुई है। चिकित्सकीय कर्मचारियों की अपने पदीय दायित्वों के प्रति घोर उपेक्षा जाँच उपकरणों व संसाधनों की कमी प्रमुख कारण प्रथम दृष्टया दृश्य हो रहे हैं। 2 वर्ष पूर्व ही छत्तीसगढ़ सरकार स्वास्थ्य व्यवस्था सही करने के लिए यूनिवर्सल हेल्थ केयर स्कीम लाने वाली थी। आज सम्भाग के सबसे बड़े इस अस्पताल की हालत केवल खराब ही नहीं है, बल्कि पूरी तरह से चरमरा गई है। अभिभावक संघ ने मुख्यमंत्री को पत्र के माध्यम से आग्रह है कि शासकीय रघुनाथ जिला चिकित्सालय सह मेडिकल कॉलेज में नवजात शिशुओं सहित असामयिक हो रही मृत्यु की उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों पर उचित कार्रवाई करने के साथ ही पीडि़तों को उचित क्षतिपूर्ति की जाए। साथ ही अस्पताल के सतत निरीक्षण व समीक्षा के माध्यम से स्वास्थ्य व्यस्थाओं को सुदृढ़ किया जाए।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur