
अम्बिकापुर/धौरपुर ,13 अगस्त 2022(घटती-घटना)। जनपद पंचायत लुंड्रा के उपाध्यक्ष वीरभद्र सिंह (सचिन बाबा) का शनिवार को गमगीन माहौल में धौरपुर के रानी तालाब में अंतिम संस्कार किया गया। मुखाग्नि उनके छोटे भाई विक्रम सिंह ने दी। धौरपुर हाउस में वीरभद्र सिंह को श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा। प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, विधायक लुंड्रा डॉ प्रीतम राम, वनौषधि पादप बोर्ड के अध्यक्ष बाल कृष्ण पाठक, अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, हस्त शिल्प बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष अनिल सिंह मेजर, पूर्व महापौर प्रबोध मिंज, महेश्वर पैकरा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता, ग्रामीण अध्यक्ष बंटी शर्मा, अतुल सिंह, डी के सिंह, विक्रमादित्य सिंहदेव, अमित सिंहदेव, केपी सिंहदेव, रणविजय सिंह, शैलेष सिंह, दीपक मिश्रा, दानिश रफीक सहित काफी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित थे। इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने पार्थिव शव को कांग्रेस के झंडे से ढक कर कांग्रेस परिवार की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की तथा घाट पर उक्त पार्टी के झंडे को स्व. वीरभद्र सिंह के पिता सोमेश्वर सिंह को सौंपते हुए शोक संतप्त परिवार को ढांढस बधाया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur