Breaking News

अम्बिकापुर@150 नग नशीली कफ सिरप के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

Share

अम्बिकापुर,10 अगस्त 2022(घटती-घटना)। . लुण्ड्रा थाना पुलिस ने 150 नग नशीली काफी सिरप के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी बाइक से परिवहन कर रहे थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। जानकारी के अनुसार एसपी भावना गुप्ता द्वारा जिले के सभी थाना व चौकी प्रभारियों को नशे के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसी के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला एवं नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशक के नेतृत्व में लुण्ड्रा थाना प्रभारी ने टीम गठित कर 9 अगस्त को थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग की जा रही थी। थाना क्षेत्र के पतराडीह चौक के पास कोरनधा की ओर से दो व्यक्ति बाइक से सफेद बोरी में कुछ सामान लेकर आते दिखे। पर पुलिस की नजर पड़ते ही बाइक सवार विपरित दिशा में भागने की कोशिश की। पुलिस ने घेराबंधी कर दोनों युवकों को हिरासत में लेकर तलाशी ली तो आरोपी धनुष पैकरा ग्राम गडबीरा थाना लुण्ड्रा के कब्जे के बाइक क्रमाक सीजी 15 डीवाई 0725 के डिक्की से 25 नग नशीली कफ सिरप व आरोपी नरेन्द्र शुक्ला निवासी ग्राम डहौली थाना लुण्ड्रा के कब्जे से सफेद बोरी में 125 नग कफ सिरप पाया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से कुल 150 नग अवैध नशीली कफ सिरप जब्त किया गया। जिसकी कीमत 18 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। सम्पूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी उप निरीक्षक ओम प्रकाश यादव, सउनि चन्द्र प्रकाश केरकेट्टा, प्रधान आरक्षक कुन्दन मिंज, आरक्षक दीपक पाण्डेय, अनिल बड़ा शामिल रहे।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्री हरि अखंड कीर्तन अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ,24 घंटे गूंजेगा हरिनाम संकीर्तन

Share अम्बिकापुर,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। नगर के मंगलपारा सिकरी रोड स्थित यज्ञ सेवा समिति द्वारा …

Leave a Reply