अम्बिकापुर,10 अगस्त 2022(घटती-घटना)। 18 सूत्री मांगों को लेकर अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ सरगुजा (एनएफपीई) गु्रप सी के आह्वान पर प्रधान डाकघर के कर्मचारी एक दिवसीय हड़ताल पर रहे। हड़ताल के चलते ग्राहकों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। कर्मचारियों की हड़ताल के चलते बुधवार को राखियां व अन्य डाक बांटी नहीं गई।
गौरतलब है कि 18 सूत्री मांगों को लेकर अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ सरगुजा (एनएफपीई) गु्रप सी के आह्वान पर प्रधान डाकघर के कर्मचारी एक दिवसीय हड़ताल पर रहे। इन अभ्यर्थियों का डाक संबंधि कार्य नहीं हो सका। काफी संख्या में डाक संबंध कार्य कराने पहुंचे लोगों के कारण मुख्य डाक घर के बाहर भीड़ लगी रही। अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ सरगुजा (एनएफपीई) के आह्वान पर डाक विभाग के निजीकरण के विरोध में बंधवार संभाग भर के डाक के कर्मचारी हड़ताल पर रहे। अभाडाक संघ गु्रप सी के सचिव जूली नायक का कहना है कि वर्तमान में केन्द्र सरकार की निजीकरण की बढ़ती गतिवधियों के विरोध में हड़ताल किया गया है। यदि केन्द्र सरकार इस एक दिवसीय हड़ताल के बाद भी डाक विभाग के निजीकरण की प्रक्रिया पर रोक नहीं लगाती है तो संघ आगे ठोस कदम उठाएगी। डाक मित्र योजना, कॉमन सर्विस सेंटर के नाम पर निजीकरण करना बंद करे, नई पेंशन योजना को रद्द कर पुरानी पेंशन योजना बहाल करें। यूनियन पर प्रतिबंध लगाना बंद करे। समस्त पोस्ट ऑफिसों में स्थि्रत एवं फास्ट एनएसपी-1 कनेक्टीविटी एवं उपर्युक्त एनएसपी -2 कनेक्टीविटी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें सहित अन्य प्रमुख मांगें शामिल है। बुधवार को डाक विभाग के कर्मचारियों की हड़ताल पर रहने की जानकारी लोगों को नहीं थी। लोग डाक विभाग से संबंधित काम कराने सुबह 10 बजे पहुंचे थे। यहां आने पर डाक विभाग के कर्मचारी उन्हें मेन गेट से बाहर ही लौटा दिया। लोगों का कहना था कि डाक विभाग द्वारा हड़ताल की जानकारी नहीं दी गई थी। अचानक अड़ताल की जानकारी मिलने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं डाक विभाग के बाहर हितग्राहियों की भीड़ लगी रही। संभाग स्तर पर कई भर्ती प्रक्रिया चल रही है। हितग्राहियो को फार्म पोस्ट करने, डिमांड बनवाने सहित अन्य कई जरूरी कार्य डाक विभाग द्वारा किया जाना था। पर कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने के कारण नहीं हो सका। हितग्राहियों का कहना था कि मंगलवार को मुहर्रम की छुट्टी से वैसे ही काम प्रभावित रहा। वहीं बुधवार को हड़ताल से काम बाधित रहा। अगले दिन रक्षा बंधन के अवसर पर छुट्टी होने से काम नहीं हो पाएगा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur