अम्बिकापुर,09 अगस्त 2022(घटती-घटना)। नशील इंजेक्शन के साथ गांधीनगर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी नशीली इंजेक्शन बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार सरगुजा एसपी भावना गुप्ता ने जिले के सभी थाना व चौकी प्रभारियों को नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसी के तहत अतरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला एवं नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में थाना प्रभारी गांधीनगर एवं उनकी टीम को मुखबीर से सुचना मिली की एक व्यक्ति अवैध नशीला इंजेक्शन रखकर बेचने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है। जिसे तत्काल घेराबंदी कर संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। जो अपना नाम अहमद अंसारी ग्राम करवा थाना जयनगर बताया। पुलिस ने इसके कब्जे से कुल 50 नग नशीली इंजेक्शन जब्त किया है। जिसे झोला के अंदर एक डब्बा में रखा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur