-राजा मुखर्जी-
कोरबा, 06 अगस्त 2022 (घटती-घटना)।जिले में कोरबा पुलिस द्वारा में ‘कॉप ऑफ द मंथ’ योजना की शुरुआत की गई है। जिसमें प्रत्येक माह उल्लेखनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रोत्साहित कर पुरस्कृत किया जाता है। ‘कॉप ऑफ द मंथ’ योजना में चुने गए कर्मचारियों को नकद इनाम, गुड सर्विस एंट्री व प्रशंसापत्र के साथ ही उनकी फोटो पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित सभी थाना के नोटिस बोर्ड पर पूरे माह के लिए लगा रहेगा। इस जुलाई में सूबेदार भुवनेश्वर कश्यप, प्रधान आरक्षक लक्ष्मीकान्त खरसन , आरक्षक रामू कुर्मी, वीरकेश्वर सिंह, राजकुमार नीलम, अरुण तिर्की, महिला आरक्षक रेहाना फातिमा को चुना गया है। सूबेदार भुवनेश्वर कश्यप को यातायात व्यवस्था तथा रक्षित केंद्र के कार्यों में उत्कृष्ट संपादन के लिए, प्रधान आरक्षक लक्ष्मीकांत खरसन एवं महिला आरक्षक रेहाना फातिमा को थाना कोतवाली के चोरी के प्रकरण में 10 लाख कीमती सोना चांदी सहित अन्य मशरूका आरोपियों सहित बरामदगी के लिए, आरक्षक रामू कुर्मी को विधानसभा सत्र के दौरान सराहनीय कार्य के लिए चुने गए है। वहीं आरक्षक वीरकेश्वर सिंह को सायबर सेल में अच्छा कार्य करने, आरक्षक राजकुमार नीलम को निजात कार्यक्रम के जन जागरूकता में उल्लेखनीय कार्य करने, आरक्षक अरुण तिर्की को कोतवाली के रेप के प्रकरण में त्वरित रूप से आरोपियों को पकड़ने में सराहनीय कार्य हेतु कॉप ऑफ़ द मंथ से सम्मानित किया गया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur