Breaking News

अम्बिकापुर@पीजी कॉलेज में छात्र सहायता संघ की स्थापना

Share


-नगर संवाददाता-
अम्बिकापुर, 06 अगस्त 2022(घटती-घटना)।
छात्रों की सुविधा के लिए संभाग के सबसे बड़े कॉलेज पी.जी कॉलेज अम्बिकपुर में लगाया आज़ाद सेवा संघ छात्र मोर्चा हेल्प डेस्क, छात्रों नहीं होनी असुविधा
आज़ाद सेवा संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा निर्देशानुसार एवं आज़ाद सेवा छात्र मोर्चा के सरगुजा जिला अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता के नेतृत्व में संभाग के सबसे बड़े महाविद्यालय राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कॉलेज में सत्र 2022-23 प्रवेश लेने के वाले विद्यार्थियों को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े, इसलिए छात्र मोर्चा के द्वारा लगाया गया है हेल्पलाइन और इस हेल्प डेस्क पर संघ कार्यकर्ता छात्रों के फार्म भरेंगे तथा दाखिला प्रक्रिया की पूरी जानकारी उपलब्ध करवा रहे हैं।
संघ के कार्यकारी जिला अध्यक्ष ने बताया कि बहुत सारे छात्र ग्रामीण इलाकों से भी प्रवेश लेने आते हैं पूरी प्रवेश जानकारी के अभाव से महाविद्यालय में प्रवेश लेने से भी जुड़ जाते हैं इस हेल्प टैक्स का एक मात्र उद्देश्य छात्रों की सेवा करना है
मुख्य रूप से उपस्थित रहे कार्यकारी जिलाध्यक्ष अतुल गुप्ता जिला उपाध्यक्ष आनंद पटेल जिला प्रवक्ता अभिनव चतुर्वेदी सुनील रेखा तिर्की रवि गुप्ता अंकित गुप्ता आदि उपस्थित रहे।


Share

Check Also

सूरजपुर@तेज रफ्तार पिकअप उछलकर चलती कार पर गिरी,मचा हड़कंप

Share -संवाददाता-सूरजपुर 30 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। जिले में शुक्रवार को एक बेहद अजीबो-गरीब और चौंकाने …

Leave a Reply