-नगर संवाददाता-
अम्बिकापुर, 06 अगस्त 2022(घटती-घटना)। बढ़ते ग्लोबलवार्मिंग और पर्यावरण के संकट से कई देश चिंतित हैं..वही दूसरी ओर सरगुजा जिले के मड़वारानी पहाड़ में 3 हजार से अधिक पौधा रोपण का कार्यक्रम का आयोजित किया गया था..दरसअल दरिमा तहसील क्षेत्र के मड़वारानी पहाड़ में शिक्षा कुटीर और वनमंडल सरगुजा के तत्वावधान में होली क्रॉस स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा पौधा लगाने की पहल की गई है..इस पौधा रोपण अभियान में हजारों की संख्या में आए 3 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने पौधा रोपण किया..वही होली क्रॉस के छात्र-छात्राओं ने कहा कि हम लोग लोगो को यह संदेश देना चाहते है कि जिस तरह से ग्लोबलवार्मिंग बढ़ रही है और खेत भी सूखे पढ़े हुए है..जहाँ गावो में बारिश के मौसम में होती थी वहां बारिश नही हो रही है..जिसकी वजह से किसान अपने संसाधन से पौधों में सिंचाई कर खेती करने को मजबूर है..इसलिए हमें पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए हम लोग पौधा लगा रहे है ताकि पर्यावरण संतुलन बनाने में सहायक साबित हो..इधर सरगुजा रेंज के मुख्य वन संरक्षक ने कहा कि सरगुजा संभाग में पर्यावरण के प्रति चेतना जागृत करने के लिए उद्देश्य से एव पर्यावरण के प्रति बच्चों को जागरूक करने के लिए यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.इस कार्यक्रम में बच्चों के बीच पर्यावरण संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया.. जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने विचार भी रखें..
वही मुख्य संरक्षक ने यह भी बताया कि बच्चों को किस तरीके से पौधे लगाना चाहिए और उसे संरक्षित कैसे रखना चाहिए साथ ही ट्री गार्ड बनाने की विधि व भू संरक्षण को लेकर भी छात्र-छात्राओं को अवगत कराया गया.. इस कार्यक्रम में मुख्य वन संरक्षक, डीएफओ,शिक्षा कुटीर के पदाधिकारी, होली क्रॉस स्कूल के अध्यापक-अध्यापिका सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur