-नगर संवाददाता-
अम्बिकापुर,04 अगस्त 2022(घटती-घटना)।चोरी की बाइक के साथ बतौली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से दो बाइक भी जब्त किया है। पुलिस ने इनके खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार जिले में लगातार हो रही दो पहिया वाहनों की चोरी को देखते हुए एसपी भावना गुप्ता ने सभी थाना प्रभारियों व चौकी प्रभारियों को कार्रवाई के लिए सख्ते निर्देश दिए हैं। इसी के तहत बतौली थाना प्रभारी उप निरीक्षक प्रमोद पांडेय को मुखबिर से जानकारी मिली की 3 अगस्त को बतौली चौक के पास चोरी की बाइक से दो संदिग्ध घुम रहे हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर घेराबंदी कर दोनों संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों अलग-अलग जगह से चोरी करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपी दीपक प्रजापति एवं करमदेव घसिया निवासी लुण्ड्रा को गिरफ्तार कर थाना लाया और दोनों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur