कोरबा,01 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। नशीली दवाओं की अवैध रुप से बिक्री करने के मामले में मानिकपुर पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार। आरोपी का नाम राधे दास है,जो मानिकपुर डिपरापारा का निवासी है। पुलिस ने बताया,कि मुखबीर के माध्यम से उन्हें आरोपी द्वारा मानिकपुर की तरफ से नशीली दवा लेकर मुड़ापार की तरफ आने की सूचना मिली थी। जिसके आधार पर घेराबंदी कर उसे पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने खुद को एमआर बताया , जिसके पास से नशे की कुल 1440 टैबलेट बरामद किया गया है। आरोपी पिछले दो सालों से मानिकपुर स्थित किराए के मकान में रह रहा था इससे पहले वह कुसमुंडा में रहता था। नशीली दवाओं की अवैध रुप से बिक्री करने के मामले में आरोपी पहले भी पुलिस की पकड़ में आ चुका है। फिलहाल आरोपी के खिलाफ पुलिस द्वारा जरुरी कार्रवाई की जा रही है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur