Breaking News

अम्बिकापुर@चोरी कर अपने-अपने घर में रखे थे बाइक व स्कूटी,तीन आरोपी गिरफ्तार

Share

अम्बिकापुर,01 अगस्त 2022(घटती-घटना)। चोरी के पांच दो पहिया वाहन के साथ सीतापुर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी चोरी की बाइक व स्कूटी को बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार आईजी अजय यादव के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता द्वारा सभी थाना व चौकी प्रभारियों को बाइक चोरी के मामले में सजग एवं सतर्क रहकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में थाना प्रभारी सीतापुर उप निरीक्षक रुपेश नारंग द्वारा टीम गठित कर बाइक चोरों की तलाश कर रही थी। टीम को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम वंदना का नागेश्वर पैकरा कई चोरी की बाइक एवं स्कूटी रखा है और ग्रामीण क्षेत्रों में बिक्री करने वाला है। सूचना पर पुलिस ने नागेश्वर पैकरा को घेराबंदी कर हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह अपने पास चोरी के दो नग बाइक व एक नग स्कूटी रखना स्वीकार किया। वहीं अपने साथी आशीष पैकरा व नरेश तिर्की के पास 1-1 मोटरसाइकिल रखने की बात स्वीकार की। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कुल चार बाइक व एक स्कूटी जब्त किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। सहायक उपनिरीक्षक शिवचरण साहू , प्रधान आरक्षक राकेश सिंह, नंद कुमार प्रजापति आरक्षक पंकज देवांगन, शामिल रहे।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्री हरि अखंड कीर्तन अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ,24 घंटे गूंजेगा हरिनाम संकीर्तन

Share अम्बिकापुर,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। नगर के मंगलपारा सिकरी रोड स्थित यज्ञ सेवा समिति द्वारा …

Leave a Reply