मनेन्द्रगढ़ 16 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। उद्यमिता एवं स्वरोजगार के संबंध में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर नगरपालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल एवं जनपद अध्यक्ष डॉ विनय शंकर सिंह के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस शिविर में आये हुए युवाओं को जिला उद्योग एवं व्यापार के महाप्रबंधक एम बड़ा ,जिला रोजगार अधिकारी भार्वे ,देवांगन जी,फुलेल सिंह जी ,सेंट्रल बैंक के शाखा प्रबंधक खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग ,श्रम विभाग ने अपने विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दिया। डॉ विनयशंकर सिंह ने युवाओं से कहा छत्तीसगढ़ शासन की नई औद्योगिक नीति का लाभ लेते हुए स्वयं सक्षम बने एवं अपने उद्बोधन में नए उद्यमियों को मनेन्द्रगढ़ में उद्योग लगाने के लिए प्रोत्साहित किया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur