उरला का युवक गिरफ्तार
रायपुर, 29 जुलाई 2022। उरला पुलिस ने चाईल्ड पोर्नोग्राफी से सबधित वीडियो सोशल साईट इस्टाग्राम मे अपलोड करने वाले एक आरोपी अमन किरणापुरे निवासी उरला को आई.टी.एक्ट की धारा 67,67(ए) के तहत् गिरफ्तार किया गया है।
भारत सरकार के गृह मत्रालय के सीसीपीडबल्यूसी योजना अतर्गत बच्चो तथा महिलाओ से सबधित अपराधो के नियत्रण हेतु गृह मत्रालय के नई दिल्ली शाखा के एनसीआरबी पोर्टल मे आम लोगो से इस तहर की शिकायते आमत्रित की जाती है जिसकी समुचित जॉच कर दोषियो के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जाती है। इसी तारतम्य मे पुलिस मुख्यालय रायपुर से प्राप्त शिकायत से सबधित अपराध थाना उरला के अपराध क्र. 70/22 धारा 67,67बी आई.टी. एक्ट पजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था। वरिष्ट पुलिस अधीक्षक श्री प्रशात अग्रवाल के दिशा निर्देश पर एव अति0 पुलिस अधीक्षक(शहर) श्री सुखनदन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम)श्री अभिषेक महेश्वरी के मार्गदर्शन मे तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री विश्वदीपक त्रिपाठी के पर्यवेक्षण मे त्वरित करर्यवाही करते हुये उरला पुलिस ने आरोपी.अमन किरणापुरे को गिरफ्तार किया है। पूछताछ पर आरोपियो आरोपी ने बताया कि दिनॉक 01.05.2021 को उसने अपने एण्ड्राईड मोबाईल के जरिये इस्टाग्राम अकाउट मे बच्चो से सबधित अश्लील वीडियो अपलोड किया था। जिसकी परिणति जेल जाने की हुई। यह प्रकरण ऐसे लोगो के लिये सबक है जो कि अपने मोबाईल एव अन्य तकनीकी साधनो से विभिन्न सोशल साईट जैसे वाट्सअप, फेसबुक, ट्विटर, इन्टाग्राम शेयर चैट, यू-ट्यूब, टिक टॉक के माध्यम से बच्चो एव महिलाओ से सबधित अश्लील सामाग्री अथवा धार्मिक एव साम्प्रदायिक भावनाओ को प्रभावित करने वाले अवाछित सामाग्री का आदान प्रदान करते है।
गिरफ्तार आरोपियो का नामः- 01.अमन किरणापुरे पिता राजू किरणापुरे उम्र 19 साल पता-मुण्डीपारा (एमआईडीसी) सरकारी कुॅआ के पास गोदिया महाराष्ट्र हॉल पता- डॉ राजेन्द्र नगर जे.के. मोबाईल दुकान के पास उरला रायपुर।
Check Also
कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?
Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur