राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय में हरेली तिहार पर हुए विविधि आयोजन
-नगर संवाददाता-
अम्बिकापुर,28 जुलाई 2022(घटती-घटना)। राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र में छत्तीसगढ़ का प्रथम त्यौहार हरेली तिहार अधिष्ठाता डॉ. आरबी तिवारी की अध्यक्षता में बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। सर्वप्रथम अधिष्ठाता की अध्यक्षता में महाविद्यालय कृषि नगर आवासीय परिसर अजिरमा में गाजरघास उन्नमूलन का कार्यक्रम महाविद्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा किया गया। तत्पश्चात महाविद्यालय प्रांगण में छतीसगढ़ महतारी एवं हरेली की पूजा-अर्चना तथा कृषि यंत्रों एवं गौ-माता की पूजा की गई। पूजा उपरांत महाविद्यालय एवं बालक तथा बालिका छात्रावास परिसर में नीम और करंज के लगभग 150 पौधों का रोपण अधिष्ठाता, प्राध्यापकगण एवं छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया। छत्तीसगढ़ लोक खेल-कूद रस्सा-कस्सी एवं नारियल फेंक की अंतर-कक्षा प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिसमें चार टीमों, बीएससी (कृषि) प्रथम, तृतीय एवं चतुर्थ तथा एमएससी (कृषि) की टीमें सम्मिलित हुई। बीएससी (कृषि) तृतीय वर्ष की अनुराग ठाकुर एवं टीम रस्सा-कस्सी में तथा निरंजन किंडो एवं टीम नारियल फेंक प्रतियोगिता में विजयी रही। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य एवं गीत तथा रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने मनमोहक प्रस्तुति दी। अधिष्ठाता ने कार्यक्रम के सभी प्रतिभागियों की प्रशंसा की। कार्यक्रम में हाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. वीके सिंह, डॉ. एसके सिन्हा, डॉ. जीपी पैंकरा, डॉ. आरएस सिदार, डॉ. नीलम चौकसे, डॉ.केएल पैंकरा, डॉ. पीके भगत, डॉ. एसआर दुबोलिया, डॉ. अरुण कुमार नायक, डॉ. रंजीत कुमार, डॉ. राहुल आर्य, डॉ. जहार सिंह, अरुणिमा त्रिपाठी एवं डॉ. सचिन कुमार जायसवाल, यमलेश कुमार निषाद सहित कर्मचारीगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
रेबीज रोग के प्रति किया गया जागरूक
कार्यक्रम के दौरान बेजुबान डॉग शेल्टर एनजीओ से आए डॉ. मयंक सिंह एवं सुधांशु शर्मा की टीम ने पशु स्वास्थ्य विशेषकर लावारिस पालतू पशुओं एवं रेबीज रोग पर चलचित्र के माध्यम से सभी को जागरूक किया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur