- मामला बैकुंठपुर विकासखण्ड के पीपरडांड गांव का,
- कांग्रेस नेता अनिल जायसवाल के नेतृत्व में हुई शिकायत।
- पुलिस थाना पटना में पहुंचकर अनिल जायसवाल के नेतृत्व में
- ग्रामीणों ने दर्ज कराई शिकायत।
-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 27 जुलाई 2022 (घटती-घटना)। कोरिया जिले के बैकुंठपुर विकासखण्ड के ग्राम पीपरडांड से एक मामला सामने आया है जिसमें गांव के ही एक व्यक्ति ने गांव के ही पूर्व माध्यमिक शाला की जमीन का फर्जी तरीके से दस्तावेज बनवा लिया है और अब वह उसमें खेती कर रहा है जिसकी शिकायत पुलिस थाना पटना में पिछड़ा वर्ग विभाग जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल जायसवाल के नेतृत्व में ग्रामवासियों ने की है।शिकायत में बताया गया है कि पूर्व माध्यमिक शाला पीपरडांड विद्यालय जिस भूमि पर विद्यालय का भवन अहाता निर्मित है उसका खसरा क्रमांक भूअभिलेख अनुसार 118 है जो की शासकीय भूमि है और इसी शासकीय भूमि पर वर्ष 2005-2006 में विद्यालय भवन का निर्माण शासन के द्धारा किया गया है और जिसका लोकार्पण 2006-2007 में किया गया था इस खसरा क्रमांक अनुसार भूअभिलेखों में दर्ज भूमि पर विद्यालय का भवन अहाता किचन शेड मध्यान्ह भोजन कक्ष सामुदायिक भवन अतिरिक्त कक्ष बना हुआ है और शासकीय नल भी भूमि पर स्थित है।
इसी खसरा क्रमांक की भूमि पर खेल का मैदान भी स्थित है और ग्राम के ही देवचंद पिता हीरालाल ने भूमि का गलत तरीके से फर्जी कागज बनवा लिया गया है और अब वह इस जमीन पर खेती कर रहा है। ग्रामवासियों ने पुलिस थाना पटना में दिए शिकायत पत्र में यह भी लिखा है कि इस संबंध में तहसीलदार कार्यालय पटना में भी सूचना दी गई थी और जिसके लिए जांच अधिकारी सुषमा साहू को तहसील से नियुक्त किया गया था जो की पटवारी हैं और उन्होंने क्या जांच की उसका पता ग्रामीणों को नहीं है वहीं अब भूमि पर देवचंद खेती कर रहा है। ग्रामीणों ने यह भी शिकायत की है कि जिस भूमि को देवचंद आज अपना बता रहा है जब उसपर विद्यालय भवन सहित अन्य भवन व आहता बन रहा था तब वह कहां था उस समय उसने क्यों नहीं काम रोकने को कहा। ग्रामीणों की मांग यह है कि यदि देवचंद विद्यालय की जमीन को अपना बताकर कब्जा कर लेता है तो बच्चे खेलने कूदने गांव के कहां जाएंगे वहीं बच्चे पढ़ने कहां जाएंगे। ग्रामीणों ने पटवारी पर भी मिलीभगत का आरोप लगाते हुए लिखा है कि जांच अधिकारी बनकर आई पटवारी ने पंचनामा तैयार किया था और जिसे तहसील में उन्होने जमा करने को कहा था जो आज तक जमा नहीं हुआ है और यह लगता है कि सांठगांठ हुई है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि उक्त व्यक्ति ने फिलहाल जमीन लर जुताई कराकर फसल बोआई का काम संपन्न कर लिया है और यदि उसे नहि रोका गया तो फिर ग्राम के समक्ष ग्राम के बच्चों के समक्ष निस्तारी की भी समस्या उत्पन्न होगी। ग्रामीणों ने उक्त कब्जाधारी पर कठोर कार्यवाही की मांग की है। कलेक्टर व तहसीलदार से कार्यवाही की मांग की जाएगी।
अनिल जायसवाल कांग्रेस नेता- वहीं पूरे मामले में कांग्रेस नेता अनिल जायसवाल ने बताया कि ग्रामीणों के साथ पुलिस थाना पटना में शिकायत की गई है और अब कलेक्टर सहित तहसीलदार से भी शिकायत की जाएगी और कार्यवाही की मांग की जायेगी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur