कोरबा, 24 जुलाई 2022 (घटती-घटना)। सांसद ज्योत्सना महंत ने कहा कि लोगों की नि:स्वार्थ सेवा की बाबू जी से सीख मिली। प्रदेश को लेकर उनके देखे सपने पूरे हो रहे हैं। विचारों से लोगों के दिलों में सदैव जीवित रहेंगे। पूर्व मंत्री व जननेता स्व. बिसाहू दास महंत की पुण्यतिथि पर मेडिकल कॉलेज सह जिला अस्पताल परिसर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित हुई, जिसमें सांसद महंत, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. अविनाश मेश्राम, मेडिकल अधीक्षक डॉ. गोपाल कंवर ने स्व. बिसाहू दास महंत के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन किया। सांसद ने कहा कि लोकसभा सदस्य रहते डॉ. महंत ने मेडिकल कॉलेज स्थापना का जो सपना देखे, वह अब जाकर पूरा हो रहा है। उनका परिवार कोरबा व जांजगीर जिले की जनता का ऋणी है। स्व. बिसाहू दास महंत की स्मृति में रक्त परीक्षण एवं रक्त दान शिविर भी हुआ। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज के प्राचार्य, डॉ. आरके सक्सेना, महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति अध्यक्ष दिनेश सोनी ने विशेष तौर पर उपस्थित रहकर सहयोग दिया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur