अम्बिकापुर,21 जुलाई 2022(घटती-घटना)। कलेक्टर श्री कुंदन कुमार के द्वारा उच्च जोखिम वाली गर्भवती माताओं को उचित स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के निर्देश दिये गये हैं। निर्देश के परिपालन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा उच्च जोखिम वाले गर्भवती महिलाओं का चिन्हांकन विशेष निगरानी रखी जा रही है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 पी.एस. सिसोदिया ने बताया है कि 20 जुलाई 2022 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सीतापुर में ग्राम आरा निवासी 35 वर्षीय महिला जो उच्च जोखिम गर्भावस्था में बच्चे के उल्टा एवं ज्यादा पानी होने से ग्रसित थी। उक्त महिला का सिजेरियन से प्रसव सी-सेक्शन से 3 किलो के स्वस्थ बच्चे का प्रसव कराया गया। वर्तमान में जच्चा एवं बच्चा दोनों पूर्णतः स्वस्थ एवं चिकित्सक के देखरेख में है।
इस सफल सिजेरियन प्रसव में सीतापुर के स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ0 संयोगिता पैकरा, रजनी तिग्गा, मेडिकल कॉलेज सह जिला चिकित्सालय अम्बिकापुर तथा खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अमोश किण्डो का समन्वय रहा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur