कोरबा, 20 जुलाई 2022(घटती-घटना)। कोरबा में रोजाना जिस तरह से कोरोना पॉजिटिव के मामले बढ़ रहे हैं ऐसे में कोविड नियमों के प्रति लोग लापरवाही नहीं बरतें। मंगलवार को कोरोना के 54 नए मरीजों की पहचान हुई । वैक्सीन लगवाने पात्र होने पर कोरोना का टीका जरूर लगवाएं। इसके लिए प्रशासन 21 जुलाई को विभिन्न जगहों पर टीकाकरण केन्द्र बनाकर वैक्सीनेशन अभियान चलाएगी, नजदीक के वैक्सीनेशन सेंटर में पहुंचकर टीका जरूर लगवाएं।
। जिले में कोरोना मरीजों के एक्टिव केस की संख्या 158 हो गई है। कोविड नियम के प्रति लापरवाही बरतने के कारण स्वास्थ्य होने वाले मरीजों की तुलना में संक्रमितों की संख्या बढ़ने लगी है। एक बार फिर कोरोना के आंकड़े बढऩे लगे शहर के हॉस्पिटल ट्रामा सेंटर को कोविड हॉस्पिटल के लिए विकसित किया जा रहा है, ताकि यहां पर मरीजों का उपचार किया जा सके। आगामी सप्ताह तक अस्पताल तैयार हो जाएगी। संक्रमित मरीजों का होम आइसोलेशन में ही इलाज किया जा रहा है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur