पीएचई मत्री के जवाब से असतुष्ट बीजेपी सदस्यो ने किया वॉकआउट
रायपुर, 20 जुलाई 2022। छाीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन विपक्ष के साथ-साथ साा पक्ष के सदस्यो ने जल जीवन मिशन का मामला उठाया. विपक्ष ने सदन की कमेटी से जाच की माग की. इस पर पीएचई मत्री मत्री गुरु रुद्र कुमार के जवाब से असतुष्ट बीजेपी सदस्यो ने वॉकआउट किया.
विधायक रजना साहू ने जल जीवन मिशन मे घरेलू नल कनेक्शन देने का लक्ष्य पूरा नही होने का मामला उठाया. मत्री गुरु रुद्र कुमार ने कोविड और नक्सल प्रभावित क्षेत्रो की वजह से लक्ष्य से पीछे रहने की बात कही. भाजपा विधायक अजय चद्राकर ने पूछा कि 2019-20 और 20-21 मे कितनी फ़ीसदी केद्राश की राशि मिली और कितनी खर्च हुई. राज्याश की कितनी राशि मिली? मत्री के जवाब पर चद्राकर ने तर्क दिया कि राज्याश नही दिए जाने की वजह से योजना का लक्ष्य पूरा नही हुआ. मत्री ने कहा कि केद्र के नियम बार-बार बदलते रहे. इस वजह से भी देरी हुई है. नक्सल एरिया मे ठेकेदारो के नही जाने की वजह से भी देरी हुई.
विधायक अजय चद्राकर ने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण पहलू ये है कि तीन सालो के लक्ष्य के अनुपात मे राज्याश नही दिया गया है. पीएचई के ठेकेदारो को पाँच-पाँच महीने तक पेमेट नही दिया जा रहा है. केद्रीय नियम के तहत हर दिन यदि पाँच हज़ार कनेक्शन नही दिया जाएगा तो केद्राश रोक दिया जाएगा. छाीसगढ़ लक्ष्य पूरा नही कर पा रहा.
मत्री ने कहा कि केद्राश चार महीने तक रोक दिया था. राज्याश देने के बाद केद्र ने पैसा भेजा. अजय चद्राकर ने कहा कि ये योजना छाीसगढ़ मे दम तोड़ देगी.
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि जल जीवन मिशन के लिये केद्र से जैसे ही पैसा आया, उसकी बदरबाँट शुरू हो गई. मुख्यमत्री को हस्तक्षेप करना पड़ा. टेडर रद्द किया गया. ये महत्वपूर्ण योजना है. गरीबो के घरो तक नल कनेक्शन पहुचाना है. लेकिन ग़रीबो के घरो तक नल नही पहुचा. 38 लाख 74 हजार कनेक्शन देना है लेकिन क¸रीब छह लाख कनेक्शन तीन सालो मे दिया गया है. पूरे देश मे छाीसगढ़ तीसवे नम्बर पर है. मथर गति से काम चल रहा है. केद्रीय योजना के तहत आने वाली राशि का लाभ राज्य की जनता को नही मिल रहा. इस योजना मे भ्रष्टाचार की पराकाष्टा है.
विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने सदन की कमेटी से जाँच कराने की माँग की.उन्होने ने कहा कि छाीसगढ़ के लाखो लोगो को स्वच्छ जल देने से जुड़ा ये मामला है. जीवन स्तर ऊपर उठाने का मामला है. विधायक डॉक्टर कृष्णमूर्ति बाधी ने कहा कि पक्ष-विपक्ष के सदस्यो ने इस योजना पर उँगली उठाई है. वही विधायक रजनीश सिह ने कहा कि तीन सालो मे केद्राश और राज्याश की कितनी राशि इस योजना मे आई है और कितनी राशि खर्च हुई. इस पर पीएचई मत्री गुरु रुद्र कुमार के जवाब से असतुष्ट बीजेपी सदस्यो ने वॉकआउट किया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur