-उपेश सिन्हा-
कुसमी, 20 जुलार्ई 2022(घटती-घटना)। कुसमी क्षेत्र में पिछले साल के मुकाबले इस साल हुई है कम बारिश, जानकारी के मुताबिक इस वर्ष कम बारिश होने से किसान धान की फसल के लिये चिंतित है जहाँ पिछले साल अबतक 549 मी.मी बारिश हुई थी वही इस बार अबतक 340.5 मी.मी वर्षा दर्ज किया गया है,पिछले साल की बारिश किसानो के फसलो के अच्छी मानी गई थी और अच्छा पैदावार भी हुआ था लेकिन इसबार बारिश कम होने से किसान मायुस है वही कृषि कार्य भी पिछड रहे है, सावन माह की भी शुरुवात हो चुकी है और इस माह में भी अच्छी बारिश का होना माना जाता है, बहरहाल देखने वाली बात होगी की आने वाले दिनो में बारिश की क्या स्थिति बनती है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur