अम्बिकापुर, 20 जुलार्ई 2022(घटती-घटना)। अम्बिकापुर से हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस ट्रेन के प्रथम बार दिल्ली से अंबिकापुर आगमन पर केन्द्रीय जनजाति कल्याण राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने यात्रियों का फूल मालाओं से अभिनंदन किया तथा मिठाई खिलाकर नई ट्रेन के लिए यात्रियों को शुभकामनाऐं दी। कल हजरत निजामुद्दीन रेल्वे स्टेशन पर रात्रि 11.30 बजे सीधे अंबिकापुर के लिए चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियों के बीच जब मंत्री रेणुका सिंह उनका अभिनंदन करने पहुंची तो लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस ऐतिहासिक अवसर पर अंबिकापुर सरगुजा अंचल के ट्रेन यात्रियों ने रेणुका सिंह को बधाई दी तथा इसे सरगुजा क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया। इस अवसर पर बाबा अमरनाथ व वैष्णो देवी धाम का दर्शन कर लौट रहे तीर्थ यात्रियों ने उन्हे प्रसाद खिलाया तथा आशीर्वाद भी दिया। इस अवसर पर मंत्री रेणुका सिंह ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि दिल्ली ट्रेन चलने पर जनता के चेहरे की खुशी व उत्साह को शब्दों में बयां कर पाना मेरे लिए कठिन है। मैं तो सरगुजा की जनता का आशीर्वाद पाकर अभिभूत हूं। हजरत निजामुद्दीन से लेकर अंबिकापुर चलने वाली ट्रेन को केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने पुनः हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर डीआरएम नई दिल्ली डिंपी गर्ग, अपर मंडल रेल प्रबंधक हेमंत कुमार एनआरएमयू के अध्यक्ष अमरजीत सिंह, अनिल कुमार, दिनेश कुमार, स्टेशन डायरेक्टर इरशाद अहमद, स्टेशन डायरेक्टर के निजी सचिव सुरेश कुमार सहित अन्य रेलवे के अधिकारी मौजूद रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur