Breaking News

रायपुर@छत्तीसगढ़ के निजी विश्वविद्यालयो के लिए ये अनोखा फरमान:राजभवन से जारी हुआ निर्देश,दी गई ये हिदायत

Share

रायपुर, 19 जुलाई 2022। छत्तीसगढ के निजी विश्वविद्यालयो को राजभवन की ओर से निर्देश जारी किया गया है. इसके अतर्गत प्रदेश के सभी निजी विश्वविद्यालयो को स्वच्छता और पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित करने कहा गया है. जारी पत्र मे विश्वविद्यालयो को कम से कम 100 पौधे लगाने के निर्देश दिए गए है। साथ ही इन आयोजनो मे राज्यपाल को बुलाने का भी सुझाव दिया गया है। राज्यपाल के सचिव अमृत कुमार खलखो ने पिछले दिनो प्रदेश के 15 निजी विश्वविद्यालयो को एक पत्र जारी किया। इस पत्र मे तीन बिदुओ पर बात हुई। राज्यपाल के सचिव ने लिखा, विश्वविद्यालय परिसर को हरा-भरा और स्वच्छ रखने के साथ विद्यार्थियो मे पर्यावरण सरक्षण के प्रति जागरुकता लाने के उद्देश्य से स्वच्छता एव पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित करना है।
आयोजन की एक सक्षिप्त रिपोर्ट रगीन फोटोग्राफ के साथ हार्ड कॉपी मे इस सचिवालय को भिजवाना है। पत्र के तीसरे बिदु मे एक सुझाव है। राज्यपाल के सचिव की ओर से कहा गया है कि विश्वविद्यालय मे आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम मे सम्मिलित होने के लिए आपकी ओर से राज्यपाल महोदया को आमत्रण पत्र विचारार्थ भेज सकते है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply