Breaking News

कोरबा@कारोबारी के सूने आवास से जेवरात सहित लाखों की चोरी

Share

कोरबा,18 जुलाई 2022 (घटती-घटना)। जिले में एक कारोबारी के सूने मकान में चोरों ने धावा बोल, घर से लाखों का माल पार कर दिया है।चोरी कि घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। मामला सीएसईबी चौकी क्षेत्र अंतर्गत टीपी नगर का है। मिली जानकारी के अनुसार टीपी नगर स्थित आवासीय कॉलोनी में निवासरत कारोबारी श्रवण कुमार बेरीवाल के सूने मकान में कल रात चोरों ने धावा बोलकर सोने-चांदी के जेवरात सहित लाखों का माल पार कर दिया । बताया जाता है कि, चोरी के दौरान पूरा परिवार रायपुर में था, जब परिवार के सदस्य ने सुबह सीसीटीवी कैमरे का फुटेज चेक किया तब उन्हें चोरी के बारे में जानकारी हुई। इसके बाद वह रायपुर से कोरबा अपने घर पहुंचे। फिर चोरी की सूचना पुलिस को दी गई। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना स्थल पर पहुंच मामले की तहकीकात शुरू कर दी है।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply