-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 18 जुलाई 2022 (घटती-घटना)। भाजयुमो के जिलाध्यक्ष अंचल किशोर राजवाड़े ने कहा की बेरोजगारी भत्ता के मुद्दे को लेकर भाजयुमो कोरिया जिले के तीनों विधानसभा में कांग्रेस सरकार के खिलाफ एसडीएम कार्यालय का घेराव करने जा रही है, सरकार ने वादा तो किया था पर वादा पूरा नहीं की सिर्फ वादा निभाने का ढोंग करते आ रहे हैं जिसे लेकर जनता में आक्रोश है और वादा पूरा न करने को लेकर भाजयुमो कांग्रेस सरकार के इस रवैया का विरोध करती है विरोध सरूप एसडीएम कार्यालय का घेराव किया जाना है। बैकुंठपुर विधानसभा में 19 जुलाई 2022 दिन-मंगलवार को बैकुंठपुर एसडीएम कार्यालय का घेराव दोपहर 1 बजे, भरतपुर सोनहत विधानसभा में 20 जुलाई 2022, दिन-बुधवार को सोनहत एसडीएम कार्यालय घेराव दोपहर 1 बजे, मनेन्द्रगढ़ विधानसभा 22 जुलाई 2022, दिन-शुक्रवार, खड़गवां एसडीएम कार्यालय का घेराव दोपहर 1 बजे किया जाना सुनिसचित सुनिश्चित किया गया है। जिलाध्यक्ष अंचल किशोर राजवाड़े ने अपील कर सभी को आंदोलनों में समय निकालकर अवश्य पहुँचे का आग्रह किया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur