, सीएम भूपेश समेत कई राज्यो के मुख्य्मत्री हुए शामिल
रायपुर,17 जुलाई 2022। मुख्यमत्री भूपेश बघेल आज केद्रीय गृह मत्री अमित शाह की अध्यक्षता मे ‘हर घर तिरगा‘ अभियान की तैयारियो के सबध मे आयोजित बैठक मे अपने निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेसिग के माध्यम से शामिल हुए। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 11 से 17 अगस्त तक ‘हर घर तिरगा‘ अभियान आयोजित किया जा रहा है, इस अभियान मे 13 से 15 अगस्त तक हर घर, शासकीय-निजी कार्यालयो, शैक्षणिक सस्थानो, अर्धशासकीय कार्यालयो, व्यावसायिक, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानो, गैर सरकारी सगठनो के कार्यालयो मे तिरगा झडा फहराया जाएगा।
मुख्यमत्री भूपेश बघेल ने बैठक मे इस अभियान के लिए छाीसगढ़ मे की जा रही तैयारियो की विस्तृत जानकारी दी। उन्होने कहा कि इस अभियान मे जन-जन की भागीदारी सुनिश्चित करने के हर सभव प्रयास किए जा रहे है। अभियान के सबध मे शासकीय स्तर पर बैठक आयोजित की जा चुकी है, भारत सरकार द्वारा जो निर्देश दिए गए है, उनके आधार पर प्रदेश मे तैयारिया की जा रही है।
अभियान मे सामाजिक सगठनो, सार्वजनिक उपक्रमो, निजी उपक्रमो, कारपोरेट जगत की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। सार्वजनिक उपक्रमो, निजी उपक्रमो, कारपोरेट जगत को सीएसआर मद से इस अभियान मे भागीदारी और योगदान करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। खादी ग्रामोद्योग एव हाथ करघा विभाग, स्थानीय स्व-सहायता समूहो के माध्यम से तिरगा का निर्माण कराया जा रहा है, जिससे उन्हे और स्थानीय दर्जियो को रोजगार मिलेगा।
मुख्यमत्री ने कहा कि छाीसगढ़ मे 60 लाख परिवार है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिलेवार लक्ष्य तय कर कार्ययोजना बनाई गई है। पापलेट, बैनर, पोस्टर, होर्डिग्स और सोशल मीडिया के माध्यम से इस अभियान का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। मुख्य सचिव ने भी कलेक्टरो की बैठक लेकर उन्हे इस अभियान की तैयारियो के सबध मे दिशा निर्देश दिए है। लोगो से यह भी कहा गया है कि अभियान के दौरान और इसके बाद भी झडे की गरिमा और सुरक्षा का ध्यान रखा जाए।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur