-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 14 जुलाई 2022 (घटती-घटना)। आल इंडिया कोल वर्कर्स फेडरेशन ने विगत दिवस को एसईसीएल बैकुंठपुर क्षेत्र के सहक्षेत्र झिलमिली के पाण्डवपारा कोयला खदान के सामने आमसभा का आयोजन किया एवम आमसभा को संबोधित कंपनी सेफ्टी बोर्ड के मेम्बर इंद्रदेव चौहान व जेबीसीसीआइ सदस्य जे एस सोढ़ी ने किया।
इन्होंने अपने उद्बोधन में बताया कि केंद्र सरकार बीसीसीएल, सीएमपीडीआई और ईसीएल को कोल इंडिया से अलग करने की साजिश रच रही है। इस दिशा में कदम बढ़ाया जा चुका है। बीसीसीएल का 25 प्रतिशत हिस्सा इसी साजिश के तहत बेचा जा रहा है। इसके बाद ईसीएल और सीएमपीडीआई का शेयर बेचा जाएगा। 15 जून से 15 जुलाई तक चलने वाले इस आंदोलन में आल इंडिया कोल वर्कर्स फेडरेशन की मांग है कि जेबीसीसीआइ का समझौता जल्द किया जाए। मिनिमम गारंटी बेनिफिट प्रस्ताव 3 प्रतिशत देकर कोयला श्रमिको का अपमान बंद करे सरकार। बीसीसीएल,ईसीएल,सीएमपीडीआई को कोल इंडिया से अलग करने का प्रस्ताव वापस ले सरकार। एन एस पी के तहत कोल इंडिया के 160 खदानों के निजी हांथो में देने की योजना बंद की जाए और यदि सरकार और कोल इंडिया तानाशाही रवैया इसी तरह अपनाए रहती है तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur