अम्बिकापुर 14 जुलाई 2022 (घटती-घटना)। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पतंजलि योग समिति व पतंजलि चिकित्सालय ने गुरु पूर्णिमा महोत्सव घुमंतू बच्चों के साथ मनाया। दरअसल 2 वर्षों से लॉक डाउन के प्रतिबंध के चलते यह आयोजन नहीं हो पाया था ।
नई दिशा के घुमंतू बच्चों के साथ गुरु पूर्णिमा के अवसर पर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान छोटे बच्चों को मिष्ठान एवं स्वादिष्ट भोजन व प्रसाद अपने हाथों से समिति के सदस्यों ने खिलाया। स्वामी रामदेव जी के किए कार्यों को याद किया। वह हवन कर सभी समिति के सदस्यों ने अपने गुरु की पूजा आराधना की गई समिति के सदस्यों ने बच्चों को आदर्श जीवन जीने का पाठ भी पढ़ाया। इस दौरान दिनेश सिंह मुख्य चिकित्सक पतंजलि चिकित्सालय अंबिकापुर व अवंतिका गजोरिया वरिष्ठ योग शिक्षिका उपस्थित थे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur