Breaking News

सूरजपुर@नशे के अवैध कारोबार सूचना देने की अपील

Share

सूरजपुर 13 जुलाई 2022 (घटती-घटना)। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के निर्देश पर मंगलवार को थाना प्रभारी ओड़गी ने ग्राम लांजित में चलित थाना लगाया और नागरिकों कई महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराकर उन्हें जागरूक किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ने चलित थाना लगाकर ग्रामीणों को जमीन संबंधी विवाद न करने, ऑनलाईन ठगी की घटना की जानकारी देते हुए ठगों के झांसे में न आने की समझाईश दी। नशा से होने वाले हानियों के बारे में ग्रामीणों को बताया, नशा करने से घर तबाह हो जाते है, नशा से आर्थिक, शारीरिक एवं सामाजिक क्षति होती है, नशा न करने की समझाईश देते हुए कहा कि नशे के अवैध कारोबार की सूचना पुलिस तक जरूर पहुंचाए ताकि समाज को खोखला करने वालों ऐसे असामाजिक तत्वों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जा सके। गांव की गतिविधियों के बारे में जानकारी देने तथा सूचना तंत्र को और मजबूत करने को लेकर चर्चा कर सुझाव लिए गए। इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्री हरि अखंड कीर्तन अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ,24 घंटे गूंजेगा हरिनाम संकीर्तन

Share अम्बिकापुर,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। नगर के मंगलपारा सिकरी रोड स्थित यज्ञ सेवा समिति द्वारा …

Leave a Reply