-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 13 जुलाई 2022 (घटती-घटना)। सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्षराज्यमंत्री दर्जा प्राप्त भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो के अथक प्रयास से राज्य शासन द्वारा भरतपुर, सोनहत और मनेंद्रगढ़ विकासखंड के विभिन्न ग्राम पंचायतों में सामाजिक भवन निर्माण हेतु 1 करोड़ 40 लाख रूपए की मंजूरी प्रदान की है। प्रदेश के मुखिया के इस असीम सौगात से विभिन्न समाजों का अपना स्वयं का सर्वसुविधायुक्त भवन होगा और अब उन्हें सामाजिक कार्य संपन्न कराने के लिए भवन की तलाश में नहीं भटकना पड़ेगा। राज्य शासन द्वारा भरतपुर विकासखंड में कंवर समाज हेतु सामाजिक भवन निर्माण हेतु 10 लाख रूपए स्वीकृत किए गए हैं। इसी प्रकार विकासखंड सोनहत में गोंड़ समाज, ग्राम नटवाही में चेरवा समाज, सोनहत में पंडो समाज, ग्राम बंशीपुर में चेरवा समाज एवं ग्राम सोनहत में साहू समाज हेतु पृथक-पृथक 10-10 लाख रूपए तथा सोनहत में ही संत रविदास भवन निर्माण हेतु 10 लाख रूपए की राशि स्वीकृत की गई है। वहीं मनेंद्रगढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम डुगला में उरांव समाज, ग्राम पसौरी में पनिका समाज, ग्राम चैनपुर में यादव समाज, ग्राम बिहारपुर में चेरवा समाज, ग्राम नागपुर व पेण्ड्री में कलार समाज तथा ग्राम शंकरगढ़ में अगरिया समाज हेतु सामाजिक भवन निर्माण हेतु 10-10 लाख रूपए की मंजूरी प्रदान की गई है।
सभी समाजों में हर्ष का माहौल
सामाजिक भवन निर्माण के लिए राशि मंजूर किए जाने पर सभी समाजों के पदाधिकारियों ने विधायक गुलाब कमरो के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है। अलग-अलग समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि समाजों के हित में यह भवन मील का पत्थर साबित होगा। आज तक किसी भी मुख्यमंत्री व विधायक ने इस ओर ध्यान नहीं दिया, लेकिन प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल और विधायक गुलाब कमरो ने हर वर्ग की चिंता की है। विधायक के प्रयास की सभी सामाज और जिलेवासियों ने प्रशंसा की है।
समाज के हर वर्ग का हो रहा विकास
विभिन्न समाजों के लिए सामाजिक भवन हेतु 1 करोड़ से भी अधिक की राशि मंजूर किए जाने पर विधायक गुलाब कमरो ने सामाजिक जनों की ओर से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सामाजिक भवनों का निर्माण आज की आवश्यकता है। विधायक ने कहा कि प्रदेश के मुखिया के आशीर्वाद से क्षेत्र में विकास की बयार बह रही है। प्रदेश सरकार समाज के हर वर्ग के विकास हेतु निरंतर प्रयासरत है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur