अम्बिकापुर, 12 जुलाई 2022(घटती-घटना)।. छत्तीसगढ़ विधानसभा की पंचम विधानसभा का 14 वां सत्र 20 जुलाई से 27 जुलाई 2022 तक निर्धारित है। छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा आदेश जारी कर समस्त शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि वे विधानसभा की सत्रावधि में अनिवार्य रूप से कार्यालय एवं मुख्यालय में रहना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर श्री कुंदन कुमार ने भी आदेश जारी कर निर्देशित किया है कि जिले के समस्त अधिकारी-कर्मचारी विधानसभा सत्रावधि में कार्यालय एवं मुख्यालय में रहें। उन्होंने अपरिहार्य कारणों से अवकाश पर जाने एवं मुख्यालय छोड़ने की स्थिति में उनसे लिखित अनुमति लेने की समझाइश दी है। अवकाश स्वीकृत होने पर ही अवकाश पर जाने या मुख्यालय को छोड़ने के लिए आदेशित किया है। उन्होंने अधिकारियों-कर्मचारियों को सचेत किया है कि यदि आदेश की अवहेलना की जाती है तो दोषी अधिकारी-कर्मचारी के विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur