अम्बिकापुर 11 जुलाई 2022(घटती-घटना)। मामूली सी बात पर पति ने डंडे से पत्नी के सिर पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया था। इस मामले में बतौली थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार गुनी बाई पति राजनाथ कोरवा उम्र 28 वर्ष बतौली थाना क्षेत्र के ग्राम भटको परसाडांड़ की रहने वाली थी। पति-पत्नी के बीच आए दिन विवाद होता रहता था। 9 जुलाई की रात को गुनी बाई गांव में थी। पति घर चलने को बोल रहा था। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद होने लगा। महिला राजनाथ को गाली गलौज कर रही थी। तभी गुस्से में पति ने डंडे से पत्नी के सिर पर हमला कर दिया। इससे महिला की मौत हो गई। सूचना पर बतौली थाना प्रभारी एसआई प्रमोद पांडेय टीम के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की और फरार आरोपी पति को घटना के चंद घंटे के अंदर गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया। कार्रवाई में सउनि शिवमन कौशिक, मुरलीधर यादव मआर मेरी क्लारेट, पुनम पैकरा, आर राजेश खलखो, पंकज लकड़ा शामिल रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur