कोरबा 10 जुलाई 2022(घटती-घटना)। लावारिश,पीçड़त, असहाय गौवंशों के सेवा में जुटे श्री रामकृष्ण गौ सेवा समिति के सदस्यों ने ननकीराम कंवर (मान. विधायक, रामपुर ) को ज्ञापन सौंपा। समिति के पदाधिकारियों श्रीमती अर्चना रुनिझा ( संरक्षक ,गौसेवा समिति एवं अध्यक्ष, भाजपा महिला मंडल बालको), श्रीमती लालिमा जायसवाल (अध्यक्ष), दौलत राम सोनी (सह-सचिव), प्रकाश सिंह (मीडिया प्रभारी), श्रीमती एल.वामक्षी ( समिति सदस्य ) एवं पारस जैन ने (पूर्व अध्यक्ष,रोटरी क्लब कोरबा) ने सामुहिक रुप से माननीय विधायक को ज्ञापन सौंपे, साथ ही अवगत कराया कि हमारे धर्म में गौमाता का दर्जा मिलने पर भी गौवंशों की स्थिति कितनी बुरी व दयनीय है। दूध नहीं देने पर गौमाता को सडकों पर छोड़ दिये जाते हैं, एक्सीडेंट होने पर कोई ईलाज नहीं कराये जाते। बूढ़ी असहाय गौवंशो को चारा पानी भी नहीं मिलते। इन सबके लिये हमारी सोसायटी श्री रामकृष्ण गौ सेवा समिति,बाल्को सेवा हेतु सदैव तत्पर है। विधायक ननकीराम कंवर को बालको क्षेत्र के नजदीक ग्राम में गौधाम (गौशाला) हेतु चिन्हित जमीन के क्रय व निर्माण कार्य में सहयोग हेतु निवेदन किये गये। ननकीराम कंवर ने हर संभव सहयोग हेतु आश्वासन दिये हैं, चूंकि वे स्वयं बहुत अच्छे गौसेवक हैं, इस हेतु गौधाम की यात्रा में वह साथ हैं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur