-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 09 जुलाई 2022(घटती-घटना)। संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग अटल नगर नया रायपुर के निर्देशानुसार जिले मे गठित जेल निरीक्षण समिति द्वारा जिला बैकुण्ठपुर एवं उप जेल मनेन्द्रगढ़ का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जेल मे निरूद्व बंदियो से उम्र के संबध मे पूछताछ की गई तथा जिला जेल बैकुण्ठपुर 181 बंदी से उम्र के संबध में पूछताछ की गई तथा मनेन्द्रगढ़ मे कुल 278 पूछताछ की गई, निरीक्षण दल द्वारा प्रत्येक तीन माह मे जेलो का निरीक्षण इस उददेश्य से किया जाता है कि जेल मे ऐसे बंदी तो नही है जिनकी उम्र 18 वर्ष से कम की हो जो कि त्रुटिपूर्ण तरीके से जेलो मे निरूद्व हो गये हो। साथ ही बंदियों के बच्चों का सही देखरेख व संरक्षण हो निरीक्षण दल मे सदस्य किशोर न्याय बोर्ड श्रीमती माधुरी गुप्ता, जिला बाल संरक्षण अधिकारी आशीष गुप्ता, पंकज कुमार वर्मा विधिक सह परिवीक्षा अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता अमित श्रीवास्तव, संजीव कुमार साहू आउटरीच वर्कर जिला बाल संरक्षण इकाई महिला एवं बाल विकास विभाग जिला-कोरिया शामिल थे। ऐसे बंदीयों को चिन्हांकित किया गया जिनके बच्चे घर पर रहकर जीवन यापन कर रहे है। जिन्हे देखरेख संरक्षण आवश्यकता है ऐसे पात्र बच्चो को प्रवर्तकता कार्यकम मे सम्मलित किये जाने का प्रयास विभाग द्वारा किया जायेगा। उक्त कार्यवाही कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला बाल संरक्षण समिति कुलदीप शर्मा तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग सचिव जिला बाल संरक्षण समिति मनोज कुमार खलखो के मार्गदर्शन मे संचालित हुआ।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur