Breaking News

अम्बिकापुर@विद्यार्थी परिषद का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

Share

अम्बिकापुर,09 जुलाई 2022(घटती-घटना)। स्वामी आत्मानंद स्कूल धौरपुर में विद्यार्थी परिषद का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ। इसमें हायर सेक्शन में स्कूल कैप्टन उज्जवल पांडे कक्षा ग्यारहवीं बालिका वर्ग अनुष्का सोनी एवं मिडिल सेक्शन में अंश राज मिश्रा कक्षा 7 वी में एवं स्वेच्छा यादव कक्षा आठवीं का चयन किया गया। विद्यालय के विभिन्न गतिविधियों के आयोजन के लिए चार समूह में बच्चो को विभाजित किया गया है। हायर सेक्शन में अरपा हाउस पियूष अग्रवाल व साक्षी गुप्ता मिडिल वर्ग से प्रियांशु ,अनुभव व स्नेहा आस्था इंद्रावती हाउस शिवांश मानिकपुरी व सुनीता सिंह मिडिल वर्ग से राहुल ,आयुष ,कृतिका, वैष्णवी महानदी हाउस सबीन सिंह व पूजा यादव मिडिल वर्ग से रविशंकर आयुषी, स्वेच्छा, शिवनाथ हाउस जुबेर अंसारी अनन्या सिंह मिडिल वर्ग से शिवचरण श्रेया, चित्रांशी, खुशी को बनाया गया एवं विभिन्न कक्षा नायकों, सांस्कृतिक प्रभारी स्पोर्ट्स प्रभारी एवं अन्य दायित्वों का चयन किया गया और उनको प्राचार्य अमित सिंह द्वारा शपथ दिलाया गया एवं विद्यालय में अनुशासन बनाए रखने को कहा गया हायर सेक्शन विद्यार्थी परिषद प्रभारी शिक्षक कुमारी अनमोल सिंघल, विष्णु प्रसाद , मुरली चौहान मिडिल सेक्शन से विद्यार्थी परिषद प्रभारी शिक्षक आशित टोप्पो ,राहुल विश्वकर्मा, सलमा फरहीन, सुभव्रत इंद्र द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार किया गया जिसमें विद्यालय के शिक्षक अमित कुमार एवं आशीत टोप्पो द्वारा मार्च पास्ट का संचालन मंच का संचालन अनमोल सिंघल द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्री हरि अखंड कीर्तन अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ,24 घंटे गूंजेगा हरिनाम संकीर्तन

Share अम्बिकापुर,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। नगर के मंगलपारा सिकरी रोड स्थित यज्ञ सेवा समिति द्वारा …

Leave a Reply