कोरबा, 08 जुलाई 2022 (घटती-घटना)। पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल, के द्वारा महिला सम्बन्धी अपराध तत्काल कार्यवाही करने निर्देश पर थाना प्रभारी बालको नगर विजय चेलक के द्वारा महिला संबंधी अपराध की त्वरित कार्यवाही निर्देश के परिपालन में प्रार्थी थाना बालको जिला कोरबा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी नाबालिक लड़की दिनांक 13.12.2021 को घर से बिना बताये कहीं चली गई है। दिनांक 15.12.2021 को थाना बालको में अपराध क्रमांक 644/2021 धारा 363 भादवि का अपराध दर्ज कर विवेचना किया जा रहा था। अपहृता की पता तलाश के दौरान दिनांक 07.07.2022 को अपहृता नाबालिक लड़की ,आरोपी एलीन मसीह के साथ सूरत गुजरात में रह रहे थे ढ्ढ आज परसाभाटा बालकों में आये है की सूचना पर अपहृता के माता पिता के समक्ष बरामद किया गया। आरोपी एलीन मसीह के द्वारा नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर शादी करने की झांसा देकर लगातार 6 महीना से बलात्कार किया जा रहढ्ढ थढ्ढ। जो धारा 366, 376 भादवि, 4 पॉक्सो एक्ट का होना पाये जाने पर आरोपी एलीन मसीह उर्फ बाबू पिता दीपक मसीह उम्र 21 वर्ष निवासी परसाभाठा दुर्गा पण्डाल के नीचे बालको थाना बालको जिला कोरबा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया । इस अपराध की विवेचना में सहायक उप निरीक्षक ओम प्रकाश परिहार, आर. 853 दिलेर मनहर, म.आर. 636 राधिका कंवर का योगदान रहा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur