Breaking News

अम्बिकापुर@महापौर व आयुक्त बने मितान,घर पहुंचाया प्रमाण-पत्र

Share

अम्बिकापुर, 08 जुलाई 2022(घटती-घटना)। मुख्यमंत्री मितान योजना अंतर्गत महापौर डॉ. अजय तिर्की व निगम आयुक्त प्रतिष्ठा ममगाईं द्वारा निगम क्षेत्र में 2 जन्म प्रमाण पत्र एवं एक जोड़े को विवाह प्रमाण पत्र उनके घर जाकर प्रदान किया गया। गौरतलब है कि 7 जुलाई को जयस्तंभ चौक निवासी मनोज गुप्ता द्वारा अपनी जुड़वा बच्चियों के जन्म प्रमाण पत्र, महफूज आलम व नोशिन तरन्नुम द्वारा विवाह प्रमाण पत्र हेतु मितान के टोल फ्री नंबर 14545 पर कॉल करके आवेदन किया गया था। इस पर त्वरित प्रमाण पत्र जारी करते हुए आज उनके निवास में महापौर एवं आयुक्त द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री मितान योजना अंतर्गत निगम क्षेत्र में 8 शासकीय सेवा जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, भूमि नकल दस्तावेज, गुमास्ता लाइसेंस हेतु टोल फ्री नंबर 14545 जारी किया है। इसमें नागरिक अपॉइंटमेंट बुक करा कर शासकीय सुविधा का लाभ घर बैठे पा सकते हैं। मितान द्वारा आवेदक के घर जाकर दस्तावेज संकलन कर ऑनलाइन अप्लाई किया जाता है, तत्पश्चात त्वरित रूप से संबंधित विभाग द्वारा आवेदन का परीक्षण कर प्रमाण पत्र जारी किया जाता है, जिसे मितानों द्वारा आवेदक के घर जाकर प्रदान किया जा रहा है। निगम आयुक्त द्वारा नागरिकों से अपील की गई है कि मुख्यमंत्री मितान योजना के माध्यम से 14545 पर कॉल कर घर बैठे शासकीय सुविधा का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्री हरि अखंड कीर्तन अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ,24 घंटे गूंजेगा हरिनाम संकीर्तन

Share अम्बिकापुर,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। नगर के मंगलपारा सिकरी रोड स्थित यज्ञ सेवा समिति द्वारा …

Leave a Reply